क्षेत्रीय
05-Jan-2026


अलीगढ (ईएमएस)। थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के पॉइंट संख्या 43 पर एक कैंटर आगरा से नोएडा जाते समय रफ्तार काफी अधिक होने के कारण आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसा। हादसे में कैंटर के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त कैंटर के ठीक पीछे एक कार चल रही थी। कार में सवार युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी उनकी आंखों के सामने यह भयानक टक्कर हो गई। वीडियो में टक्कर की आवाज और उसके बाद की स्थिति को साफ देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्हैया पुत्र मुन्नू के रूप में हुई है। वह जिला शाहजहाँपुर के थाना परौर अंतर्गत गाँव कुंडरीया का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही टप्पल थाना पुलिस और एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला व पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ईएमएस /05,जनवरी,2026