क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


अलीगढ (ईएमएस)। महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के तत्वाधान में समिति के संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा जिला मंत्री संदेश राज् के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर कैंप कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल स्वर्ग बाबूजी कल्याण सिंह की जन्म जयंती का आयोजन किया गया ।जिसमें उनके चित्र पर दीप प्रजनन कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए व बाबूजी कल्याण सिंह को कोटि-कोटि सादर नमन किया गया। भाजपा नेता संदेश राज ने कहा कि हिंदुस्तान में पहले हिंदुत्व और राम के लिए अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी को त्यागने वाले ऐसे हिंदुत्व के पुरोधा बाबूजी कल्याण सिंह रहे बाबूजी ने असंख्यक भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़कर उनका व्यक्तित्व निर्माण किया आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बाबूजी कल्याण सिंह जी के त्याग तपस्या और बलिदान की निशानी है । कार्यक्रम में सोनू कुमार राजकमल सोनकर नरेंद्र कठेरिया कमल राजपूत राजकुमार राजा सोनू मोबाइल बंटी कुमार नरेश कुमार विवेक गुप्ता मधुकर आर्य जी आदि उपस्थित रहे। ईएमएस /05,जनवरी,2026