क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


अलीगढ (ईएमएस)। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील इगलास में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम सार्वजनिक अवकाश के कारण सोमवार को संपन्न हुआ। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने जनशिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को शीतलहर से बचने के लिए कंबल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे लेखपालों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें और भूमि विवाद से जुड़े मामलों में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर दिए गए निर्णयों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन धरातल पर सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धारा-24 के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि वे शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से संबंधित 27, विकास, पुलिस तथा खाद एवं रसद विभाग से 3-3, विद्युत विभाग से 5, नगर निकाय से 2 तथा अन्य विभागों से 8 शिकायतें शामिल रहीं। श्यामगढ़ी निवासी चौधरी देवेंद्र सिंह छोकर ने मीटर रीडिंग के अनुसार विद्युत बिल संशोधित कराने, चामड़ गेट निवासी राजू ने विद्युत मीटर बदलवाने, अगोरना निवासी चरण सिंह ने नाली कटवाने, गोंजिलपुर निवासी करनपाल सिंह ने पोखर पर हो रहे अवैध कब्जे और ग्राम चंदफरी निवासी रंजीत सिंह ने ऋण अदायगी के बावजूद खतौनी में लगी श्रेणी हटवाने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं वासु सुदामा के मुरारी लाल ने सरकारी नाली पर से दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को हटवाने का मामला उठाया। ग्रामीणों की शिकायत पर नगला जुझार में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए भालचंद त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार आर्य एवं एसडीएम पारितोष मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी जनशिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ईएमएस /05,जनवरी,2026