अलीगढ (ईएमएस)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पंचम दिवस सोमवार को संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन प्रवेश कुमार, यात्री/मालकर अधिकारी डॉ0 ज्योति मिश्रा द्वारा प्रवर्तन स्टॉफ के साथ जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों, ऑटो चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पैम्फलेट वितरित किये और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये वाहन संचालन के लिए जागरूक किया। पेट्रोल पम्पों पर भी दुपहिया वाहन चालकों को सदैव हेलमेट लगाकर ही वाहन संचालन के लिए जागरूक किया गया और पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश दिये गये कि बिना हेलमेट के किसी भी दुपहिया वाहन चालक एवं बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहनों को फ्यूल की आपूर्ति न की जाये। उन्होंने सचेत किया कि यदि औचक निरीक्षण के समय बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन में एवं बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहन में प्यूल की आपूर्ति करते हुये पाया जाता है कि सम्बन्धित फ्यूल पम्प के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत करा दिया जायेगा। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन किये जाने की शपथ भी दिलायी गयी। ईएमएस /05,जनवरी,2026