राज्य
06-Jan-2026


भोपाल एयरपोर्ट पर दृश्यता केवल 100 मीटर तक भोपाल (ईएमएस)। घने कोहरे के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर दृश्यता केवल 100 मीटर तक कम हो गई। वहीं रनवे विजिबिलिटी रेंज (आरवीआर) 150-250 मीटर रही, जो ऑपरेशनल मिनिमा से कम थी। इस वजह से प्रबंधन को कई फ्लाइट कैंसिल करना पडी। वहीं कुछ फ्लाइट देरी से चली, कोहरे के कारण समय पर उड़ानें नहीं चल सकीं। इस दौरान इंडिगो एयरलाइन की पुणे–भोपाल–पुणे फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। आईएमडी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और एयरलाइंस के बीच इस दौरान लगातार समन्वय बनाए रखा गया। जैसे ही आरवीआर 350 मीटर से ऊपर पहुंचा, जो सीएटी–2 मिनिमा के अनुरूप है, सुरक्षा उपाय लागू किए गए और उड़ान संचालन सुचारू रूप से फिर शुरू हुआ। एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग सुबह 09:30 बजे हुई। शाम 4 बजे तक भोपाल एयरपोर्ट से 22 उड़ानें संचालित हुई हैं, जिनमें 3,182 यात्री सुरक्षित रूप से यात्रा कर चुके हैं। घना कोहरा छंटने के बाद सभी उड़ान संचालन निर्धारित सुरक्षा नियमों के अनुसार किया जा रहा हैं। सुदामा नरवरे/6 जनवरी 2026