:: 29 से 31 जनवरी तक सजेगा साहित्य और संस्कृति का संगम; छोटी काशी में देशभर की हस्तियाँ जुटाएंगी :: इंदौर/सीतामऊ (ईएमएस)। छोटी काशी के नाम से विख्यात सीतामऊ नगर में साहित्य, कला और दर्शन के महाकुंभ सीतामऊ साहित्य महोत्सव के द्वितीय संस्करण का मंगलवार को लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर आसमान में एक साथ 1000 आकाशदीप छोड़े गए और शानदार आतिशबाजी की गई, जिससे पूरा परिसर दूधिया रोशनी और उल्लास से सराबोर हो उठा। यह महोत्सव आगामी 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। :: सांस्कृतिक विरासत का होगा प्रदर्शन :: साहित्य महोत्सव के आगाज कार्यक्रम ने सामुदायिक सहभागिता का सशक्त संदेश दिया। आयोजन के दौरान सीतामऊ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य महोत्सव में देश की जानी-मानी साहित्यिक हस्तियाँ, कलाकार और दार्शनिक शिरकत करेंगे। तीन दिनों तक विभिन्न विधाओं पर चर्चा, ज्ञानवर्धक सत्र और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। इस अवसर पर कलेक्टर अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, सीतामऊ एसडीएम हरदीप सिंह डंग, एसडीएम शिवानी गर्ग सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। :: इतिहास और शोध का संगम :: सीतामऊ अपनी समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों, हस्तलिखित ग्रंथों और ताम्रपत्रों के लिए शोध का केंद्र रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक समृद्धता को विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। आमतौर पर महानगरों तक सीमित रहने वाले ऐसे बड़े साहित्यिक आयोजन को दूसरी बार सीतामऊ में आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है। :: बच्चों के बाल मेले ने जीता दिल :: आगाज कार्यक्रम के दौरान दोपहर में बच्चों के लिए विशेष बाल मेले का आयोजन भी हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पानीपुरी, फ्रूट चाट, मेहंदी और पेंटिंग के रचनात्मक स्टॉल लगाए। कलेक्टर अदिती गर्ग ने स्टॉल्स का अवलोकन कर बच्चों के हुनर की सराहना की। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आयोजित प्रथम संस्करण ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई थी, जिसे इस वर्ष और भव्य रूप दिया जा रहा है। प्रकाश/06 जनवरी 2026