राज्य
08-Jan-2026
...


-कोर्ट परिसर कराया खाली राजनांदगांव (ईएमएस)। राजनांदगांव जिले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। यह मेल न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर में विस्फोट करने की बात लिखी गई थी। धमकी की सूचना मिलते ही न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा के लिहाज से पूरे कोर्ट को तत्काल खाली करा लिया गया। सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय जिला न्यायाधीश (डीजे) कार्यालय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर यह संदिग्ध मेल आया। जैसे ही मेल की जानकारी न्यायालय प्रशासन को हुई, तत्काल पुलिस विभाग को सूचित किया गया। एहतियातन सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता और आम नागरिकों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया गया। कुछ ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया। धमकी की गंभीरता को देखते हुए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने न्यायालय भवन, रिकॉर्ड रूम, कोर्ट हॉल, चेंबर और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच शुरू की। हर कोने को स्कैन किया गया ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। फिलहाल न्यायालय परिसर में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में यह पहला मौका है, जब जिला न्यायालय को सीधे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस वजह से न केवल न्यायालय परिसर बल्कि पूरे शहर में दहशत का माहौल देखा गया। अधिवक्ताओं और फरियादियों में भी भय व्याप्त है। कई लोग इस बात को लेकर चिंतित नजर आए कि यदि धमकी वास्तविक हुई तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। साइबर सेल की मदद से मेल की जांच की जा रही है कि यह धमकी किसने, कहां से और किस उद्देश्य से भेजी। प्रारंभिक तौर पर इसे शरारती तत्व की करतूत भी माना जा रहा है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बम स्क्वॉड द्वारा पूरी तरह से जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही न्यायालय की कार्यवाही दोबारा शुरू की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सतर्क है।