क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


बालाघाट (ईएमएस). स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद एस्टोटर्फ मैदान में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 51 वीं नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इण्डिया स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 11 जनवरी को कैबिनेट मंत्री म.प्र शासन प्रहलादसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच बालाघाट व बिलासपुर के बीच खेला गया। इसमें बिलासपुर की टीम ने शुरूवात से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर बालाघाट को 5-0 गोल से एकतरफा पराजित किया। मैच का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रहलादसिंह द्वारा हॉकी से गेंद ग्राउण्ड में मारकर किया गया। टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्षता बालाघाट-सिवनी सांसद श्रीमती भारती पारधी, विशिष्ट अतिथि बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, कटंगी विधायक गौरव पारधी, लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर मृणाल मीणा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, नेहरू स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, हॉकी म.प्र के उपाध्यक्ष विजय वर्मा, रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, ऋषभदास वैद्य सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलादसिंह पटेल ने कहा कि जिले मेें काफी सालो से टर्फ मैदान की मांग थी जो बनकर पूर्ण हुआ। टर्फ में आज टूर्नामेंट हो रहे है ये जिले की जनता के लिये काफी गर्व की बात है। हॉकी भारत की पहचान है। सरकार खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने व खिलाडि?ों को प्रोत्साहित करने पूरा सहयोग कर रही है। समय समय पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आयोजन समिति को इतने लंबे वर्षो से इस टूर्नामेंट का सफल संचालन करने बधाई देते हुये सभी खिलाडि?ों के भी सफलता की कामना की है। इस अवसर पर नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने कहा कि खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। ऑल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट में इस वर्ष देश के बेहतरीन टीमें शामिल हो रही है। इस वर्ष पहली बार इम्फाल की टीम प्रतियोगिता में सहभागिता कर रही है। इसके अलावा राऊरकेरा, जालंधर, इटावा, बेंगलुरू, कर्नाटक, उड़ीसा सहित अन्य राज्य की टीम शामिल होकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। टूर्नामेंट का समापर 17 जनवरी को भव्य रूप से किया जाएंगा। इस दौरान कलेक्टर मृणाल मीणा ने कहा कि आज से स्वर्ण कप अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ बालाघाट व बिलासपुर की टीम के मध्य मैच से हुआ है। उन्होंने कहा कि टर्फ मैदान बन जाने से अब बड़ी-बड़ी टीमें शामिल होगी। टर्फ मैदान में दर्शकों व खिलाडि?ों के लिये और भी बेहतर सुविधा करने का प्रयास किया जाएगा। इनके बीच होगा आज मैच टूर्नामेंट के दूसरे दिन 12 जनवरी सोमवार को 4 मैच खेला जाएंगा। इसमें पहला मैच सुबह 11 बजे से बिलासपुर रेल्वे बनाम आरेंज सिटी नागपुर, दूसरा मैच 12.30 बजे से एसईआर कलकत्ता व बिलासपुर एकेडमी के बीच, तीसरा मैच 2 बजे से कैनरा बैंक बैगलुरू व सिवनी के बीच एवं 3.30 बजे से चौथ मैच सेफई इटावा व राजनादगांव के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है। भानेश साकुरे / 11 जनवरी 2026