क्षेत्रीय
11-Jan-2026


बालाघाट (ईएमएस). प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के सभी पात्र नागरिकों तक विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक संकल्प से समाधान अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की जिले में तैयारी के लिए कलेक्टर मृणाल मीना ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अभियान के अंतर्गत 20 विभागों की 106 योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा। प्रथम चरण में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में समिति गठित की जाएगी। समिति में पटवारी, पंचायत सचिव, वार्ड प्रभारी, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। ग्राम एवं वार्ड स्तर पर गठित दल घर-घर जाकर आवेदन एवं शिकायतें एकत्र करेगा, जिन्हें क्लस्टर स्तर पर जोनल अधिकारी को सौंपा जाएगा। द्वितीय चरण में क्लस्टर स्तर पर शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। सभी आवेदनों की प्रविष्टि पोर्टल पर की जाएगी। तृतीय चरण में विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर शेष आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। चतुर्थ चरण् में जिला स्तर पर शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया जाएगा। भानेश साकुरे / 11 जनवरी 2026