राज्य
11-Jan-2026


5.751 किलो मादक पदार्थ बरामद, एक गिरफ्तार जयपुर (ईएमएस)। जोधपुर पुलिस थाना झंवर ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 5.751 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मौके से मुल्जिम शेराराम पुत्र पोकरराम विश्नोई (उम्र 30 वर्ष), निवासी नैणासर कागनाडा, थाना लुणी, जोधपुर पश्चिम को दस्तयाब किया है। आरोपी समराथल हाईवे स्थित एक होटल का संचालन कर रहा था, जिसकी आड़ में मादक पदार्थ का अवैध कारोबार किया जा रहा था। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाड़ा आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी झंवर प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में की गई।दिनांक 10.01.2026 को गश्त व होटल चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 11 जनवरी 2026