राज्य
11-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुके कुत्तों के आतंक मामले के बीच आज इन्दौर में उस समय अफरातफरी और भगदड़ का माहौल बन गया जब एक कुत्ता पागल हो लोगों को बटके भरने मतलब काटने लगा। अचानक हुए इस घटनाक्रम में लोग भौचक्के रह गये और अफरातफरी के माहौल में कुत्ते से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी ने नगर निगम को भी पागल कुत्ते के लोगों पर लपकने की सूचना दी परन्तु वहां से टका सा जवाब मिला कि टीम कल आएंगी। भागीरथपुरा के बाद अब नगर निगम की इस लापरवाही को लेकर भी लोगों ने आक्रोश जताया है। जानकारी अनुसार पागल कुत्ते के आतंक का यह मामला इन्दौर के नादिया नगर का है जहां इस पागल कुत्ते ने करीब 6 से ज्यादा लोगों को काट लिया। क्षेत्रवासियों के अनुसार कुत्ते के इस पागलपन की शुरुआत बाइक सवारों पर लपकने के साथ हुई उसने पहले क्षेत्र से गुजर रही बाईक पर लपकते दो-तीन बाइक सवारों को काटा तो वे जान बचाकर तेजी से निकल गए। इस बीच उसने नादिया नगर के लक्ष्मण वर्मा पर हमला कर दिया और जब उन्होंने उसे हाथ से भगाने की कोशिश की तो उसने उनके हाथ को ही जबड़े में दबा लिया मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तब वर्मा ने उनकी सहायता से खुद को बमुश्किल छुड़ाया लेकिन तब तक उनके पंजे का काफी मांस बाहर निकल आया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना को देखते हुए लोग तुरंत कुत्ते से खुद को बचाने के लिए वहां से भागे लेकिन इस दौरान कुत्ते ने वहीं रहने वाले अबीर पिता मनोज का पैर अपने जबड़े में पकड़ लिया लोगों ने उसे बचाने की कोशिश तो वह उन पर भौंकने लगा तो वे भी जान बचाकर भागे। तो कुत्ते ने एक अन्य व्यक्ति को पकड़ उसके हाथ और पैर में काट उसे फाड़ दिया। इस तरह करीब दो घंटे उस पागल कुत्ते ने पूरे क्षेत्र में आतंक मचाया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे पहले भी कई बार नगर निगम को शिकायत कर चुके हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जाता। आज भी जब नगर निगम को सूचना दी तो बताया गया कि टीम सोमवार को आएगी। अब बताया जा रहा है कि वो पागल कुत्ता करीब डेढ़ दो घंटे क्षेत्र में इस तरह आतंक मचाने के बाद पता नहीं कहां चला गया। फिलहाल तो क्षेत्रवासियों में कुत्ते के इस तरह लपकते काटते आतंक मचाने की ही चर्चा है। आनन्द पुरोहित/ 11 जनवरी 2026