राज्य
11-Jan-2026


:: नगरीय विकास आयुक्त ने दिए निर्देश : जल और सीवर की शिकायतों पर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, सफाई मित्रों ने संभाली कमान :: भोपाल/इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में नागरिकों को सुरक्षित और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ जल अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त संकेत भोंडवे ने अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि 11 जनवरी तक प्रदेशभर में 1176 जल रिसाव (लीकेज) की मरम्मत की जा चुकी है और पानी की शुद्धता जांचने के लिए 7619 जल नमूनों का परीक्षण पूर्ण कर लिया गया है। इस अभियान के तहत शुरू की गई जल सुनवाई नागरिकों की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरी है। आयुक्त ने बताया कि अब तक 684 ओवरहेड टैंकों, जीएसआर और सम्प की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। पारदर्शिता के लिए इन टंकियों पर ऑयल पेंट से सफाई की वर्तमान और अगली संभावित तिथि भी अंकित की गई है। जल नमूना संग्रहण कार्य में 744 सफाई मित्र और अमृत मित्र सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही, जल परीक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए 704 व्यक्तियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। अभियान के दौरान अब तक जल आपूर्ति से संबंधित 293 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 284 का तत्काल समाधान कर दिया गया है। सीवर लाइन लीकेज और मैनहोल ओवरफ्लो से जुड़ी 285 शिकायतों में से 134 का निस्तारण हो चुका है। आयुक्त भोंडवे ने सख्त निर्देश दिए हैं कि लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पानी की गुणवत्ता और सीवर व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। अभियान के तहत नगर निगमों में 547, नगर पालिका परिषदों में 315 और नगर परिषदों में 314 लीकेज दुरुस्त किए गए हैं। इसी प्रकार छोटे मरम्मत कार्यों (माइनर रिपेयर) के अंतर्गत 1650 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल आपूर्ति या सीवर से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना निर्धारित हेल्पलाइन या पोर्टल पर अवश्य दें, ताकि फील्ड अमला त्वरित कार्रवाई कर सके। प्रकाश/11 जनवरी 2026