राज्य
11-Jan-2026
...


:: शिवाजी नगर में ड्रेनेज कार्य की सुस्त रफ्तार पर बिफरे आयुक्त; मलेरिया टीम को नाला सफाई और गाद उठान के सख्त निर्देश :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर की ड्रेनेज लाइनों और जलप्रदाय नेटवर्क को दुरुस्त करने के संकल्प के साथ निगमायुक्त क्षितिज सिंघल रविवार को छुट्टी के दिन भी मैदान में डटे रहे। उन्होंने झोन क्रमांक 3 और भागीरथपुरा क्षेत्र का सघन दौरा कर जमीनी हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर आयुक्त आशीष कुमार पाठक और तकनीकी विशेषज्ञों का दल भी मौजूद रहा। आयुक्त ने दो-टूक लहजे में हिदायत दी कि नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं, विशेषकर जल और स्वच्छता से जुड़े कार्यों में रत्ती भर भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वार्ड क्रमांक 56 के शिवाजी नगर में निर्माणाधीन ड्रेनेज प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए आयुक्त सिंघल ने कार्य की गुणवत्ता और गति पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की इंजीनियरिंग गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है ताकि स्थानीय निवासियों को जल-जमाव और ड्रेनेज बैक की पुरानी समस्याओं से स्थायी निजात मिल सके। भागीरथपुरा क्षेत्र में सीवरेज सफाई और संधारण कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सीधे स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया विभाग की टीम को सक्रिय करते हुए नालों की सफाई के साथ-साथ वहां से निकलने वाली गाद को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के सभी बीट प्रभारी उपयंत्रियों को अल्टीमेटम दिया गया कि क्षेत्र के तमाम शासकीय बोरिंग में आज ही क्लोरिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। क्षेत्र में जलजनित बीमारियों के संभावित खतरे को देखते हुए निगमायुक्त ने प्रशासन को जनता से सीधे संवाद करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से निरंतर मुनादी (अनाउंसमेंट) कराई जाए, जिसमें नागरिकों को पानी उबालकर और छानकर पीने के लिए प्रेरित किया जाए। आयुक्त ने टैंकरों के माध्यम से की जा रही वैकल्पिक जल आपूर्ति की भी समीक्षा की, ताकि किसी भी घर में पानी की किल्लत न हो। प्रकाश/11 जनवरी 2026