राज्य
11-Jan-2026
...


:: स्वच्छता अभियानों में जन-भागीदारी बढ़ाने पर जोर, अमृत प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी :: इन्दौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने रविवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय (नेहरू पार्क) में स्वच्छ भारत मिशन, मार्केट विभाग और अमृत प्रोजेक्ट की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को केंद्र में रखते हुए आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता से जुड़ी फील्ड गतिविधियों और नवीन गाइडलाइंस का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में इंदौर के गौरव को बनाए रखने के लिए नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। आयुक्त ने अमृत प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे सीवरेज, ड्रेनेज और जलप्रदाय (वॉटर सप्लाई) कार्यों की धीमी प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। बैठक में निर्माणाधीन बुनियादी ढांचे के तकनीकी पहलुओं पर भी मंथन किया गया। मार्केट शाखा की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निगम की संपत्तियों की वर्तमान स्थिति और मार्केट विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का विवरण लिया। उन्होंने निगम की आय बढ़ाने और संपत्तियों के उचित रखरखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से अपर आयुक्त प्रखर सिंह, उपायुक्त शैलेश अवस्थी सहित निगम के तकनीकी और प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/11 जनवरी 2026