जयपुर (ईएमएस)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि विगत दो वर्षों में राज्य सरकार ने अपने बजट में सभी वर्गों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आगे भी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिले के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाया है। इससे गांव-ढाणी तक गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विभिन्न हितधारकों, संगठनों के प्रतिनिधियों, विषय विशेषज्ञों के सुझावों से एक ऐसा बजट बने, जिससे प्रदेश एवं जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हो सके और राजस्थान सभी क्षेत्रों में सिरमौर बने।प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनकल्याण की भावना के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति, जल जीवन मिशन,जिले में चल रहे विभिन्न विभागों से जुड़े निर्माण कार्य, आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित कार्य, जिले में पेयजल व्यवस्था एवं विभिन्न स्तर पर लंबित कार्यों की क्रियान्वित के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 11 जनवरी 2026