बाईपास से होकर लोगों को करना पड़ा आवागमन स्लीमनाबाद जबलपुर (ईएमएस) । बरगी व्यापावर्तन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मै 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल खुदाई का कार्य चल रहा है! जिसमें डाउन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन स्लीमनाबाद के पड़वार मार्ग मोहदापुरा पहुंचकर बाहर निकालने का कार्य चल रहा है।वही अप स्ट्रीम की टीवीएम मशीन का कार्य स्लीमनाबाद पुराने हाइवे पर पहुंच गया है! जिसके कारण शनिवार की रात से उक्त मार्ग टनल निर्माण कम्पनी के द्वारा मिट्टी डालकर आवागमन बंद कर दिया गया है। अचानक मार्ग बंद होने से रविवार को पूरे दिन ग्रामीण नागरिक परेशान होते रहे।क्योंकि उक्त मार्ग से दोपहिया वाहन भी नही निकल सकते थे। मालूम हो कि मार्ग को बंद करने के एक हफ्ते पहले सूचना देना चाहिए ताकि लोगों के आवागमन में सुविधा न हो परंतु पटेल कंपनी के द्वारा बिना किसी सूचना के शनिवार की रात रविवार से रोड को बंद कर दिया रोड की अचानक बंद होने से लोगों के आवागमन में भारी असुविधा हुई। आवागमन हेतु नही बनाया गया वैकल्पिक मार्ग ग्रामीण जनों का कहना है कि जब इस सडक़ को बंद किया जा रहा था तो वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना था ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो परंतु कंपनी ने लोगों की सुविधा और असुविधा का ध्यान नहीं रखा और अपने मनमर्जी के रूप में सडक़ को बंद कर दिया! 6 माह से बंद है पडवार रोड डाउन स्ट्रीम से की ओर से आ रही टीवीएम है मशीन को स्लीमनाबाद के मोहदापुरा में निकालने का काम चल रहा है जिसके कारण विगत 6 माह से पडवार रोड बंद है ग्रामीण जन बाईपास या वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे हैं गामीण जनों ने मांग की है कि हाईवे बाईपास से पडवार रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में खोला जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा न हो! 470 मीटर टनल खुदाई शेष स्लीमनाबाद मै चल रहे अंडर ग्राउंड टनल का कार्य अब अंतिम चरण मै पहुंच गया है!टनल निर्माण में अब केवल 470 मीटर का कार्य शेष रह गया है। स्लीमनाबाद बस्ती के समीप पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास टनल खुदाई कार्य चल रहा है!31 मार्च 2026 तक अंडर ग्राउंड टनल खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। ईएमएस / 11/01/2026