दमोह जबलपुर (ईएमएस) । जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीवान अमरसिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के समस्त किसान कांग्रेस के जिला के ब्लाक अध्यक्षों पदाधिकारियों एवं समस्त कांग्रेसजनों हो अनुरोध किया है कि 12 जनवरी 2026 सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान का प्रथम दमोह आगमन हो रहा हैं वह जिला कांग्र्रेस कार्यालय में दोपहर 1 बजें जिला स्तरीय किसान कांग्रेस सम्मेलन में नवनियुक्त किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों नियुक्ति पत्र प्रदान करेगे एवं संवोधन देगे। तत्पश्चात् समस्त किसान कांग्रेसीयों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ अम्बेडकर चौक पहुंचकर जिले की किसानों की समस्याओं का ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौपेगे। ईएमएस / 11/01/2026