क्षेत्रीय
11-Jan-2026


स्लीमनाबाद जबलपुर (ईएमएस) । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य चल रहा जो अब अंतिम पड़ाव पर है। 20 जनवरी 2026 धान उपार्जन कार्य की अंतिम समयावधि है। खरीदी के अंतिम दिनों मै केंद्रों मै बिचौलिए सक्रिय न हो इसके लिए कलेक्टर ने जिले के आला अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देश के पालन में अधिकारियों के संयुक्त जांच दल ने तहसील बहोरीबंद अंतर्गत संचालित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया और अमानक पाये जाने पर 4 हजार 118 क्विंटल धान का उपार्जन निरस्त किया गया। साथ ही 600 क्विंटल धान जब्त की गई। कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर जांच दल द्वारा समूची धान उपार्जन व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है। जांच दल मै एसडीएम राकेश चौरसिया, सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला व नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव के निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र कुआं में 2 हजार 503 क्विंटल धान, उपार्जन केन्द्र हथियागढ़ में 1 हजार 138 क्विंटल धान एवं उपार्जन केन्द्र देवरी खरगवां में 477 क्विंटल धान अमानक स्तर पर पाई गई। जिसके बाद इसे ऑनलाईन सर्वेयर एप के माध्यम से रिजेक्ट कराया गया। इसी प्रकार संयुक्त जांच दल द्वारा हथियागढ़ उपार्जन केन्द्र परिसर में ही 3 ढ़ेरों में रखी करीब 600 क्विंटल धान जब्त की गई। इस धान के बारे में किसी भी व्?यक्ति के द्वारा जानकारी नहीं दिये जाने पर जब्ती बनाकर केन्द्र प्रभारी की सुपुर्दगी में सौंपी गई। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र में नियुक्त नोडल अधिकारियों को नॉन-एफएक्यू धान न तुलवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही वास्तविक किसानों के चिन्हांकन उपरांत ही तौल कराने की हिदायत दी गई। ईएमएस / 11/01/2026