देवरी/गौरझामर जबलपुर (ईएमएस) ।धर्मनगरी गौरझामर में इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी जैन समाज में खूब धर्म प्रभावना हो रही है।श्री महावीर जिनालय गौरझामर में इन दिनों पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रशम सागर जी प्रणेय सागर जी योग्य सागर जी की शीतकालीन वाचना चल रही है ।प्रात: कालीन धर्म सभा में मुनि श्री प्रशम सागर जी ने बताया की आपके हर एक कार्य पर ईश्वर की नजर है इसीलिए जो कार्य न करने योग्य है उसे न करे । मुनि श्री प्रणेय सागर जी ने कहा की अपने बच्चों को येसे संस्कार दे जिससे बो अपने जीवन में हमेशा उचाइयों को प्राप्त करे ।समाज के संचालक निर्मल जी ने बताया की जैन धर्म और संस्कृति की रक्षा करनी है तो बच्चों को जैन संस्कार देना अति आवश्यक है । मुनि भक्त दीपक चौधरी ने बताया गौरझामर की समूची जैन समाज मुनिराज की धर्म देशना का लाभ ले रही है और आने वाले दिनों में पूज्य मुनि संघ के सानिध्य में श्री आदिनाथ निर्माण महोत्सव और आचार्य विद्यासागर जी के समाधि दिवस महोत्सव में पूज्य मुनिसंघ का सानिध्य प्राप्त हो येसी भावना करते है । रेंजर की भूमिका संदेह के घेरे में माफिया सक्रिय : वन भूमि पर हो रहा अवैध खनन दमोह वन मंडल दमोह वन परिक्षेत्र दमोह के अंतर्गत कैई क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान संचालित हो रही है जिससे वन विभाग को एवं शासन को आर्थिक क्षति के साथ-साथ वन भूमि का दोहन हो रहा है वन परिक्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाली घाट पिपरिया किले पड़ा नोनपानी गुंजी बालाकोट भीलमपुर तेजगढ़ बहेरा काकर इमलिया एवं बासा तारखेडा बासनी इमलिया जैसी अनेकों जगहों पर धरती का सीना चिरकर पत्थर निकाला जा रहा है खनन माफियों दिनदहाड़े पत्थर खदान में आदमी लगाकर पत्थरों की तोड़ाई कराकर रात में परिवहन किया जाता है इसकी पूरी जानकारी विभाग के कर्मचारियों को रहती है जिसके चलते खनन माफिया अपना व्यापार खुलकर कर रहे हैं पत्थर माफिया पर वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह विक्रम चौधरी का आशीर्वाद खुलकर बना हुआ है ऐसा प्रतीत होता है मोटा कमीशन लेकर पत्थर माफिया को खुली छूट दे दी गई वन परीक्षित दमोह रेंजर विक्रम चौधरी के द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई कार्यवाही की भी गई है तो केवल औपचारिकता के रूप से दमोह रेंन्ज में लगातार अवेध उत्खनन जोरों पर है हमारे जबलपुर एक्सप्रेस संवाददाता अरुण मिश्रा के द्वारा लगातार वन विभाग में हो रही अनेक कार्यों के लिए उजागर करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इससे यह प्रतीत होता है कि उच्च अधिकारी भी इस खेल में सम्मिलित हैं दमोह रेंज हो हटा तेंदूखेड़ा सागोनी तेजगढ़ तारादेही झालौन रेंज में पिछलेदोनों एक वनरक्षक की आज में जलकर रहस्यमई मौत भी हो चुकी हैएव जिले की सभी रेंज में यही हालत निर्मित है वन परीक्षित दमोह के अंतर्गत आने वाले कोई बिटों का पिछले कई दिनों में समाचार प्रकाशित किया जा चुका है चाहे अवैध मोहरम का हो या यहां पर प्लांटेशन का लेकिन आज दिनांक तक कार्रवाई के नाम पर जिला वन मंडल अधिकारी के द्वारा कोई भी सूचना जारी नहीं की गई हमारी यह महिम लगातार जारी रहेगी जब तक वन क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर या अभी तक उत्खनन एवं कटाई पर पूरी तरह से अंकुश लागय जा जाए ईएमएस / 11/01/2026