राज्य
11-Jan-2026


60 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने अपनी दी सेवाएं ऋषिकेश (ईएमएस)। गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 60 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। करीब ढाई हजार लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और उचित परामर्श लेकर दवाइयां भी निशुल्क प्राप्त की। जरूरतमंद मरीजों के लिए सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी निशुल्क रही। इसके अलावा स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों के लिए शिविर भी लगाया गया। मौके पर गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। स्वास्थ्य शिविर के समापन पर सभी डॉक्टरों को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा और उनकी टीम ने सरोपा प्रसाद देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हर साल गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। जिसमें हर साल जरूरतमंद मरीज अपने स्वास्थ्य के जांच करने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान गुरु घर में मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की जाती है। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि गंगा प्रेम हॉस्पिटल की नानी मां को बुलाया गया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर की जमकर सराहना की। कहा कि जिस प्रकार से उनका अस्पताल कैंसर से पीड़ित मरीजों की निशुल्क सेवा कर रहा है। वही सेवा भाव गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में देखने को मिली है। मौके पर तमाम डॉक्टर ने कहा कि इस प्रकार के शिविर में ऐसे गरीब मरीजों को भी सुविधा मिल जाती है जो प्राइवेट अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सेवा लेने से पीछे रह जाते हैं। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/11 जनवरी 2026