क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


० देशी व अंग्रेजी शराब जब्त, आबकारी एक्ट में कार्रवाई रायपुर (ईएमएस)। रायपुर जिले के थाना खरोरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब रखने एवं बिक्री की तैयारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भण्डारपुरी निवासी सलीम कोशले अपने घर के पास अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में शराब रखे हुए है। पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर आरोपी को मौके पर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 48 पौवा देशी मदिरा मसाला शेरा, प्रत्येक पौवा 180 मि.ली., कुल मात्रा 8.640 लीटर, अनुमानित कीमत 4,800 रुपये बरामद कर जब्त की गई। दूसरे मामले में पुलिस ने खोरसी स्थित रंगला ढाबा के पीछे अवैध शराब रखे जाने की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की। मौके से आरोपी केप्टन सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी शराब (गोवा स्पेशल व्हिस्की), प्रत्येक पौवा 180 मि.ली., कुल मात्रा 6.300 लीटर, अनुमानित कीमत 4,200 रुपये जब्त की गई। दोनों आरोपियों से शराब रखने एवं बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी सलीम कोशले, पिता अंगेश्वर कोशले, उम्र 25 वर्ष, निवासी भण्डारपुरी वार्ड क्रमांक 14, थाना खरोरा, जिला रायपुर और केप्टन सिंह, पिता गरजित सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी खोरसी, थाना खरोरा, जिला रायपुर को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक मामलों में न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/11 जनवरी 2026