राज्य
11-Jan-2026
...


:: अकादमी बदलने वाले बच्चे कभी बेहतर खिलाड़ी नहीं बन सकते : प्रकाश धाकड़ :: हर्षवर्धन, जयवर्धन और अनुष्का ने जीते कड़े मुकाबले; 13 जनवरी से होंगे युगल मैच :: इन्दौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 17वीं योनेक्स सनराइज विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा का रविवार को अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में शानदार आगाज हुआ। स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व राज्य विजेता और राष्ट्रीय पदक विजेता प्रकाश धाकड़ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि जो बच्चे बार-बार एकेडमी बदलते हैं और कम स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हैं, वे कभी श्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं बन सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा ने की। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने जबरदस्त कौशल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 13 वर्ष बालक वर्ग में हर्षवर्धन सिंह, अथर्व सुक्रोशी, अर्णव गौर, जयवर्धन सिंह, दक्ष चक्रवादिया और लक्ष्य मुराम्के अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे। 13 वर्ष बालक एकल के एक रोमांचक मुकाबले में जयवर्धन सिंह ने आदेश कटारे को 14-15, 15-14, 15-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं 11 वर्ष बालक वर्ग में सिद्धार्थ लश्करी, वंश गर्ग और सानिध्य पाटीदार ने भी अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया। :: बालिका वर्ग में अर्ना और अनुष्का चमकीं :: 11 वर्ष बालिका एकल में अर्ना शुक्ला ने दिवा गुलाटी को 15-3, 15-9 से एकतरफा शिकस्त दी। इसी वर्ग में मिशा खंडेलवाल, काव्या हरीश कुमार और पहल चढोकर भी क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई हैं। 13 वर्ष बालिका वर्ग में अनुष्का चक्रवादिया ने भाग्यश्री परमार को 15-10, 15-13 से हराकर अपनी लय बरकरार रखी। ध्यांशी गुरसहानी, लविका गोंदिया और निहिरा पटोदिया भी अंतिम आठ में पहुँचने में सफल रहीं। स्पर्धा सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि 15 और 17 वर्ष बालक वर्ग के साथ-साथ सभी वर्गों के युगल मुकाबले 13 जनवरी से शुरू होंगे। इसके लिए प्रविष्टियां 12 जनवरी तक दी जा सकती हैं। स्पर्धा की खास बात यह है कि प्रत्येक प्रतियोगी को उपहार देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। सोमवार (12 जनवरी) को मुकाबले दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होंगे। उद्घाटन समारोह का संचालन हर्ष सरग ने किया और आभार अंकित शुक्ला ने माना। प्रकाश/11 जनवरी 2026