क्षेत्रीय
11-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस) । वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस पार्षद पी पी शर्मा का दुखद निधन रविवार 11 जनवरी 2026 को हो गया। श्री शर्मा के निधन पर महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति श्री मनोज तोमर ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। ज्ञात हो कि पार्षद श्री शर्मा काफी समय से बीमार चल रहे थे, इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। नगर निगम परिषद के सभी सदस्यों , नेता प्रतिपक्ष हरीपाल, उप नेता सत्ता पक्ष मंगल यादव , नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय साहित सभी पार्षद गणों ने गहरा शोक व्यक्त किया।