राज्य
11-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान के शहर उदयपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय (अंडर-19) हॉकी स्पर्धा में भाग लेने वाली मध्यप्रदेश शालेय हॉकी टीम में हाकी की नर्सरी के रूप में विख्यात इन्दौर के प्रकाश हॉकी क्लब के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर्ष यादव का चयन किया गया है। क्लब सचिव देवकीनंदन सिलावट ने बताया कि स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली मध्य प्रदेश की टीम का तैयारी शिविर ग्वालियर में आयोजित किया गया है। शिविर में समग्र प्रशिक्षण के बाद टीम उदयपुर रवाना होगी। चयनित टीम में हर्ष यादव इंदौर से एकमात्र खिलाड़ी हैं। वे टीम में गोलकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्लब के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उन्हें सम्मानित किया। हर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीररंजन नेगी, एनआइएस कोच अशोक यादव से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। आनन्द पुरोहित/ 11 जनवरी 2026