क्षेत्रीय
11-Jan-2026


गिरिडीह (ईएमएस)। पचम्बा क्षेत्र के चर्चित अमन शर्मा हत्याकांड में शामिल संजय दास नामक हत्यारे को पचम्बा थाना की पुलिस ने छह वर्षो बाद गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर संजय दास को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। हालांकि पचम्बा पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है। गिरफ्तार संजय दास मूल रुप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी में उसका ससुराल है। बता दें कि वर्ष 2020 में आठ जनवरी को पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो के समीप अमन शर्मा की हत्या हुई थी। उस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी राहुल दास को पुलिस ने वर्ष 2020 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन उक्त हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी संजय दास फरार चल रहा था। गौरतलब है कि पचंबा थाना क्षेत्र के काठ गोदाम रोड निवासी अमन शर्मा की हत्या हुई थी। अमन का प्रेम-प्रसंग उसके बगल की रहने वाली एक युवती के साथ थी। अमन की प्रेमिका के साथ ही राहुल की शादी हुई थी। राहुल की पत्नी से अमन का शादी के पूर्व से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब राहुल को हुई तो उसने अपने फूफा संजय के साथ मिलकर अमन की हत्या की सोंचा। सात जनवरी की शाम सात बजे राहुल ने साजिश के तहत अमन को पचंबा स्थित मनीष स्टोर से अपनी बाइक में लेकर निकला। जिसकी तस्वीर स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। अमन को लेकर राहुल पहले कल्याणडीह स्थित एक शराब दुकान गया,जहां उसने शराब खरीदी। वहां से दोनों नीचे लखारी स्थित अपने फूफा संजय दास के घर पहुंचा फिर तीनों एक ही बाइक पर सवार हो बोड़ो स्थित एक मिठाई दुकान गये और समोसा खरीदा। समोसा खरीदने के बाद तीनों बनखंजो पहाड़ के पीछे रेलवे पुल के समीप पहुंचे, जहां तीनों ने शराब पिया। शराब के नशे में जब अमन धुत हो गया तो संजय ने पत्थर से अमन पर वार कर दिया। जिससे अमन जमीन पर गिर पड़ा। बाद में राहुल ने अमन पर पत्थरों से वार करना किया जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। अमन की हत्या कर राहुल और संजय दोनों नीचे लखारी स्थित संजय दास के घर के समीप पहुंचे. जहां जल रहे चूल्हे में दोनों आरोपियों ने अपना पैंट जलाकर साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया। घटना के दूसरे दिन जब पुलिस को मामले की सूचना हुई तो पुलिस ने तहकीकात शुरू की और हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल दास को धर दबोचा। जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त जानकारी पुलिस को दी थी। वहीं उस हत्याकांड का दूसरा आरोपी राहुल दास का फूफा संजय दास फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने छह वर्ष बाद गिरफ्तार कर लिया है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 11 जनवरी 2026