गिरिडीह (ईएमएस)। गिरिडीह साइबर थाना की पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे साइबर अपराधी को उसके साथ साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी राजू मंडल और पंकज मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया का रहने वाला है। साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने खंडोली जंगल में साइबर ठगी करते दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी खंडोली के जंगल में बैठकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी सूचना के बाद एसपी डॉ विमल कुमार ने साईबर डीएसपी आबिद खान को छापेमारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस की टीम खंडोली के जंगल में पहुंची जहां साइबर अपराधी बैठकर ठगी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों से साईबर अपराधी भागने लगे। जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों साइबर अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिसमें कई एपीके फाइल पाए गए है। बताया गया कि दोनों साइबर अपराधी श्रीराम फाइनेंस कम्पनी के नाम से ठगी करते थे। बताया गया कि पंकज मंडल पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में दो बार जेल जा चुका है और राजू मंडल जो की एक हार्डकोर और कुख्यात साईबर अपराधी है। लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। लेकिन हर बार यह पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था। लेकिन इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करके रखी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है और दोनों साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 11 जनवरी 2026