क्षेत्रीय
11-Jan-2026


सौंसर जबलपुर (ईएमएस)। बोरगांव स्थित गुलशन पॉली, लिमिटेड में सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और प्रबंधन ठेकेदार की लापरवाही के कारण बीते दिन एक वृद्ध मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी। 64 वर्षीय मजदूर धनराज गुजवार की बॉयलर बेल्ट की चपेट में आने से हुई मौत को विधायक विजय चौरे ने मैनेजमेंट द्वारा की गई हत्यौ करार दिया है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद में कामगार धनराज गुजवार की गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया, अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में समाज बंधु परिजनों के अलावा कामगारों ने उपस्थित होकर अपने कामगार साथी को अंतिम विदाई दि है। दर्दनाक घटना के बाद कंपनी प्रबंधन एवं ठेकेदार के सुरक्षा इंतजामो की पोल खुलकर सामने आ गई है, आरोप है कि कंपनी ओर ठेकेदार ने नियमों को ताक पर रखकर 64 साल के बुजुर्ग से जानबूझकर बॉयलर पर काम कराया है। देर रात तक विधायक विजय चौरे और परिजनों ने गेट पर डेरा डालकर प्रदर्शन किया, कामगार अपने पीछे पत्नी और पुत्र दिनेश और मंगेश को छोड़ गए है। बीते साल भी इसी गांव के एक कामगार लोकनाथ काटोले की गुलशन कंपनी में ठेकेदार की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी। 25 लाख मिलना था मुआवजा हम कोर्ट जायेगे : विजय चौरे घटना के बाद में रात्रि 12:30 बजे तक मुआवजे को लेकर कंपनी प्रबंधन, परिजन एवं कामगारों की चर्चा में 10 लाख रुपए मुआवजे की राशि पर तय हुई। इस दौरान विधायक विजय चौरे ने कहा मजदूर की जान की कीमत 10 लाख नहीं हो सकती, मुवावजा 25 लाख मिलना चाहिए था,हम कोर्ट जाएंगे। इनका कहना है मृत कामगार के शव का पीएम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस द्वारा आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है। प्रियंका पांडे डीएसपी सौसर ईएमएस / 11/01/2026