छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले के 13 चिन्हित दिव्यांगजनों को जिनके हाथ कोहनी के नीचे से कटे हैं, उन्हें रविवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की टीम द्वारा जबलपुर भेजा गया है। जबलपुर में आयोजित शिविर में चिन्हित दिव्यांग जनों की कृत्रिम हाथ लगाए जाएंगे। जिनकी कीमत 40 से ५० हजार की है, जो उन्होंने निशुल्क शासन द्वारा प्रदान किए जाएंगे। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि कृत्रिम हाथ से दिव्यांग अपने रोजमर्रा के काम जैसे गाड़ी चलाना चलना, गिलास उठाना, खाना खाना, नहाना, जैसे महत्वपूर्ण कार्य आसानी से कर सकते हैं। ऐसे चिन्हित दिव्यांग जनों को आज उनकी खुशियों का तोहफा कृत्रिम हाथ के लिए जबलपुर भिजवाया गया । चिन्हित अस्थि बाधित १३ दिव्यांग जनों को स्पेशल बस के माध्यम से तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था शासन प्रशासन के माध्यम से किया गया ईएमएस / 11/01/2026