क्षेत्रीय
11-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से ईलाज कराने में असमर्थ पांच लोगों को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की स्वेच्छानुदान निधि से 1 लाख 80 हजार की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। विगत दिनों मरीजों के परिजनों ने सांसद श्री साहू से मुलाकात करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर गंभीर रूप से बीमार मरीजों का ईलाज कराने में असमर्थता जताते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिसके आधार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चांदामेटा के वार्ड नं. 09 निवासी बैबी हुमेरा फातिमा पिता मोहम्मद जुनैद को 40 हजार, सौंसर के वार्ड नं. 01 निवासी रिकेश पिता गणेश गोखे को 40 हजार, सौंसर के वार्ड नं. 09 निवासी लीलाराम पिता मनाजी घागरे को 30 हजार, छिन्दवाडा के भायदे कॉलोनी निवासी राजकुमारी पति गुलाब विश्वकर्मा को 25 हजार एवं उमरानाला के ढोकलीकला निवासी दीपक पिता हरिराम उईके को 45 हजार की आर्थिक सहायता दी है। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयास से सहायता राशि मिलने पर बीमारी से पीडित मरीजों का अस्पतालों में बेहतर इलाज हो सकेगा। ईएमएस / 11/01/2026