भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली जुन्नारदेव और दमुआ नगर व ग्रामीण मंडल की बैठक छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा रविवार को जुन्नारदेव और दमुआ शहर व ग्रामीण मंडलों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने वीबी-जी रामजी जी विषय को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानता हूं कि उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना को आवश्यकता के अनुरूप सुधार करके देश भर में लागू किया है। इस योजना को लेकर छह माह में राज्य सरकारों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया पूरी करनी है। अब मजदूरों को 125 दिन के रोजगार की गारंटी निश्चित रूप से रोजगार को बढावा देने वाला है। कौशल और उद्यमिता के साथ इस योजना को जोड़कर रोजगार को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सुधारों के साथ लागू की जा रही नई योजना में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब वर्ष में कभी भी मजदूरी प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार 60 और राज्य सरकार 40 प्रतिशत की राशि वहन करेगी। कई मामलों में पहले केंद्र सरकार ही निर्णय लेता था, लेकिन अब राज्य सरकारें भी गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास को ध्यान में रखकर कार्यों को शामिल कर सकते हैं। नरेगा में विद्यालय भवन, पुस्तकालय, कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण पार्किंग, सौर ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा, जैविक खाद इकाई, बाढ आश्रय स्थल, आपदा में क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत, जल जीवन मिशन के कार्यों में सुधार एवं रखरखाव जैसे कार्य शामिल नहीं थे। नई योजना में यह सभी कार्य शामिल किए गए हैं। बैठक में कमलेश उईके, नत्थनशाह कवरेती, अजय सक्सेना, योगेश साहू, राजू नंदवंशी, संजय पटेल, स्मृति यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। ईएमएस / 11/01/2026