क्षेत्रीय
11-Jan-2026


अखिल भारतीय स्पर्धा का फाइनल आज, विजेताओं को मिलेगी २,५०,००० की इनाम राशि छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जन जागरण मंच द्वारा स्व. जयचंद जैन की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पोला ग्राउंड में किया जा रहा है। इंद्रजीत सिंह बैस ने बताया कि रविवार को अखिल भारतीय स्तर पर प्रात प्रथम एवं द्वितीय चक्र के मैच लीग कम नाकआउट पद्धति से खेले गए। एनडी. स्पोर्ट्स राजस्थान ने आरसीसी भोपाल को 33-22, एसकेएमजी गोटेगांव ने यूनियन बैंक मुम्बई को 32-27 से , हिमाचल प्रदेश ने छिंदवाड़ा कॉरपोरेशन को 16-12 से , स्टार एकेडमी जबलपुर ने वेस्टर्न कमांड दिल्ली को 25-19 से, विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर ने वेस्ट मुंबई को 33-28 से , शास्त्रीय क्लब सोनीपत ने हरियाणा को 29- 14 से, राजीव गांधी रोहतक ने जिला कबड्डी संघ छिंदवाड़ा को 28-16 से, भेल भोपाल ने ओम साईं पुणे को 20-18 से, एनडी. राजस्थान ने स्टार एकेडमी जबलपुर को 30-28 से, गोटेगांव नरसिंहपुर ने हिमाचल प्रदेश को 37-29 से तथा वेस्टर्न कमांड दिल्ली ने आरसीसी भोपाल को 36-23 से एवं सोनीपत ने पुणे महाराष्ट्र को 26-22 पॉइंट्स से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल रविवार देर रात एवं 12 जनवरी सुबह 10 बजे से क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल , एवं फाइनल मुकाबले, खेले जायेंगे। समापन अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, चौधरी चंद्रभान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव उपस्थित रहेंगे। मंच के मुख्य संयोजक रमेश पोफली ने बताया की 12 जनवरी को आयोजित फाइनल मैच के उपरांत विजेता , उपविजेता ,खिलाड़ियों को 2,50,000 की राशि नगद इनाम में आकर्षक ट्रॉफियों के साथ प्रदान की जाएगी । ईएमएस / 11/01/2026