छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल में रविवार सुबह चिकित्सकों की संवेदन हीनता और गैर जिम्मेदाराना मामला सामने आया है। इस मामले ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में न केवल मेडिकल कॉलेज के बल्कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से आईसीयू-२ में दो भर्ती मरीजों को समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई। मरीजों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज न मिलने और चिकित्सकों के न आने को लेकर जमकर हंगामा मचाया। दरअसल शहर के कालीपाठा निवासी चैतू धुर्वे पिता अनकलाल धुर्वे को दो दिन पहले हॉट संबंधी समस्या के चलते जिला अस्पताल के दूसरे माले पर स्थित आईसीयू-२ में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार रविवार सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी तब उन्होंने ड्यूटी नर्स से चिकित्सक को बुलाने की गुहार लगाई, लेकिन लगातार तीन घंटे तक वे चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे पर वे नहीं आए और मरीज ने अस्पताल के बेड पर दम तोड़ दिया। इसी तरह आईसीयू में भर्ती पातालेश्वर क्षेत्र की ६० वर्षीय महिला को भी इसी तरह की परेशानी आई परिजन लगातार डॉक्टर बुलाने मिन्नतें करते रहे इसके बाद भी चिकित्सक नहीं आए और पातालेश्वर निवासी महिला इंदिरा मानेकर की आईसीयू में मौत हो गई। ईएमएस / 11/01/2026