:: अभिभावकों और छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, झांसे में न आने की अपील :: इन्दौर (ईएमएस)। प्रदेश में राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को निशाना बनाने वाला एक नया साइबर फ्रॉड सामने आया है। साइबर ठग स्वयं को बोर्ड का अधिकारी बताकर छात्रों को परीक्षा में पास कराने या अंक बढ़वाने के नाम पर बैंक खातों में धनराशि की मांग कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में कड़ी चेतावनी और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। :: बोर्ड में कार्यरत नहीं है फोन करने वाले व्यक्ति :: बोर्ड प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि जिन नामों का उपयोग कर कॉल किए जा रहे हैं, उस नाम का कोई भी व्यक्ति या अधिकारी राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड में कार्यरत नहीं है। बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित तरीके से पास कराना पूर्णतः असंभव है। परीक्षा परिणाम केवल और केवल उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थी द्वारा लिखे गए उत्तरों के निष्पक्ष मूल्यांकन के आधार पर ही तैयार और घोषित किया जाता है। :: कानूनी कार्यवाही शुरू, झांसे में न आने की अपील :: राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने ऐसे अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। बोर्ड ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से पुरजोर अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या शॉर्टकट के झांसे में न आएं। किसी भी संदेहास्पद कॉल आने पर तत्काल बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 0755-2671066 पर संपर्क कर सत्यापन करें और अपनी मेहनत की कमाई को ठगों से बचाएं। प्रकाश/11 जनवरी 2026