छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कोयलांचल के जुन्नारदेव स्थित एक शासकीय कार्यालय में रखी मिठाई प्रसाद समझकर खाने वाले भृत्य की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग फूड पाईजनिंग के शिकार हो गए। सभी बीमारों का इलाज जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में चल रहा है। दरअसल यह पूरा मामला जुन्नारदेव नगर के वार्ड क्रमांक 3 का है। पीएचई विभाग के कार्यालय के समीप चाय की दुकान पर किसी अंजान व्यक्ति द्वारा मिठाई सहित घरेलू सामान की थैली छोड़कर चला गया। कुछ देर बाद पीएचई विभाग में कार्यरत चौकीदार दसरू यदुवंशी ने इसे प्रसाद समझकर रात में खा लिया। मिठाई खाने के कुछ समय बाद ही चौकीदार की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टी-दस्त शुरू हो गए। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया जहां इलाज़ के दौरान मौत हो गई। वहीं चाय दुकान के संचालक कथुरिया परिवार के चार लोगों को जिनमें वार्ड नम्बर ३ निवासी खुशबू कथुरिया, मुकेश कथुरिया, संतोषी पति मुकेश कथुरिया को भी मिठाई खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर सभी को उपचार के लिए छिंदवाड़ा रेफर किया गया। इनमें खुशबू कथुरिया का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर रविवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने उक्त मिठाई का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। कहीं साजिश तो नहीं! इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। इस मामले की बारीकी से जांच होना जरूरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर उक्त मिठाई किसने और किस कारण से यहां रखी। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि उक्त मिठाई का यह मामला किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस ने मिठाई और उसके डिब्बे को जब्त कर लिया है। यह घटना लोगों के लिए भी सबक है कि सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर पड़ी किसी भी खाने की वस्तु को बिना जानकारी के न खाएं। इनका कहना है... फूड पाइजनिंग का मामला शुक्रवार को सामने आया था। सभी बीमारों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सुरेश नागवंशी, बीएमओ जुन्नारदेव ईएमएस / 11/01/2026