क्षेत्रीय
11-Jan-2026


घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कुंडीपुरा थाने की धरम टेकड़ी चौकी अंर्तगत जमुनिया चौराहे पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की सीधी भिंड़त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक से टकराने के बाद कार यात्री प्रतीक्षलय में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि विद्यासागर रेसिडेंसी निवासी मो तनवीर पिता नदीम मंसूरी अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब एक बजे कार से सारना से छिंदवाड़ा की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और टकराने के बाद कार सीधी यात्री प्रतिक्षालय में जा घुसी। इस हादसे में कार चालक तनवीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक मृतक को दरवाजा तोडक़र निकाला धरम टेकड़ी के जमुनिया चौक में देर रात हुआ हादसा इतना दर्दनाक था कि टकराने के बाद जहां कार चालक कार के भीतर फंस गया जिसे दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। वहीं घटना के बाद फरार हुए ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ईएमएस / 11/01/2026