छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चाइना मांजा पर कार्रवाई करते हुए एक मोबाइल दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसक कब्जे से ३५ सौ रूपए कीमत का ६ बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया है। मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस को खजरी क्षेत्र में एक मोबाईल दुकान में बिक रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस उक्त दुकान में पहुंची। जहां दबिश देकर घातक प्रतिबंधित चाईनीज मांझा के ६ बंडल जब्त किए गए हैं। जब्त चाईनीज मांझा की कीमत करीबन 3500 रूपये आंकी गई है। साथ ही विक्रय करने वाले आरोपी यश बोंडे पिता रमेश बोंडे निवासी शिक्षक कालोनी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में निरी. गोविन्द सिंह राजपूत, उनि. हर्ष नागले, सउनि संदीप सिंह राजपूत, आर. सूरज सिंह चौहान, शेरसिंह बघेल, उमेश उइके, सौरभ सिंह बघेल शामिल रहे। ईएमएस / 11/01/2026