कॉम्बिंग गश्त : आरक्षकों से लेकर टीआई, एसडीओपी स्तर तक के अधिकारी शहर की गलियों में सक्रिय रहे छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। अपराधों पर लगाम कसने और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए एसपी अजय पांडे और एएसपी आशीष खरे के निर्देश पर शनिवार की रात जिलेभर में पुलिस कर्मियों ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान आरक्षकों से लेकर टीआई, एसडीओपी स्तर तक के अधिकारी कर्मचारी रातभर शहर की गलियों में सक्रिय रहे और अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ करते रहे। इस दौरान पुलिस ने जिले के २१ स्थायी व ११२ गिरफ्तारी सहित कुल १३३ वारंटियों को गिरफ्तार किया। वहीं १०५ गुंडा, ७२ निगरानी, जिला बदर के ४ आरोपियों और ५१ कबाड़ियों की चैकिंग की गई इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी और खुले में शराब पीने वाले करने वाले १९ व्यक्तियों से १५० लीटर शराब जब्त कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह ८ गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। एसपी पांडे के नेतृत्व में शनिवार की रात शहर व देहात के थाना क्षेत्रो पर कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान कॉम्बिंग गस्त अनुभागवार पुलिस बल को अलग–अलग स्थानो पर एकत्रित किया जाकर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ किया गया उसके बाद अलग–अलग क्षेत्रो में कॉम्बिंग गस्त के लिये रवाना किया गया । टीम ने नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर बदमाशों की धरपकड़ की। कुंडीपुरा और चौरई और अमरवाड़ा में सर्वाधिक वारंटी जिले में सर्वाधिक वारंटी तामिली के क्रम में सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुंडीपुरा द्वारा ३ स्थायी व ११ गिरफ्तारी वारंटियों सहित १४ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरवाड़ा कल्याणी बरकड़े के नेतृत्व में ३ स्थायी, १० गिरफ्तारी सहित कुल 1३ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसडीओपी परासिया जितेंद्र जाट के नेतृत्व में ०३ स्थायी ४ गिरफ्तारी सहित कुल ७ वारंटियों को पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वाधिक वारंट तामीली एवं स्थायी वारंट तामील करने वाली पुलिस टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई हैं । ईएमएस / 11/01/2026