क्षेत्रीय
11-Jan-2026


सागर जबलपुर (ईएमएस) । मुख्यमंत्री मोहन योदव द्वारा 11 जनवरी 2026 को समृद्ध किसान समृद्ध प्रदेश’ की परिकल्पना को साकार करने हेतु जंबूरी मैदान भोपाल में वर्ष 2026 को कृषक कल्याण वर्ष घोषित किया साथ ही कृषक कल्याण रथ को हरी झण्ड़ी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वंय ट्रेक्टर चलाकर वाहन रैली को प्रारम्भ किया गया।सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी. आर के निर्देशन मे वर्ष 2026 कृषक कल्याण वर्ष के जिला स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत माननीय विधायक नरयावली इंजी.प्रदीप लारिया जी द्वारा कृषक कल्याण रथ को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका मकरोनिया के पार्षद गोलू रिछारिया एवं मुकेश पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री के भोपाल के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र क्रमांक 01 सागर मे उपस्थित समस्त कृषकों को लाईव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया। जिले के सभी विकासखण्डों में भी माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषक कल्याण रथ को हरी झंडी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के लाइव कार्यक्रम का सामूहिक प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र सागर में जिले के किसानों के समक्ष किया गया, जहाँ किसानों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता दी।प्रत्येक विकासखंड में कृषक कल्याण रथ एक माह में समस्त पंचायतों का भ्रमण कर जैविक एवं प्राकृतिक खेती ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना ,एकीकृत पोषक तत्व कीट एवं रोग प्रबंधन, फसल विविधीकरण, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, ई विकास प्रणाली अंतर्गत ए टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था प्रणाली प्रबंधन की जानकारी एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा जिससे कृषक कल्याण वर्ष की भावना को ग्राम स्तर तक पहुँचाया जा सके। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की बैठक कृषक कल्याण हेतु म.प्र सरकार 16 विभाग मिलकर करेंगे कार्य - म.प्र सरकार द्वारा कृषकों की आय में वृध्दि करने हेतु साल भर कृषक कल्याण से संबंधित 16 विभाग चरणबद्ध तरीके से वर्ष भर शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाने हेतु कार्य करेगें एवं समृद्धकिसान समृद्ध प्रदेश की शासन की मंशा को साकार कराएंगे। यह आयोजन किसानों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता एवं कृषक कल्याण के संकल्प को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी , परियोजना संचालक आत्मा मुकेश प्रजापति , अनुविभागीय अधिकारी कृषि अनिल राय सहित विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। सागर जबलपुर (ईएमएस) । मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर 15 जनवरी को प्रदेश स्तर पर ज्ञापन सौंपे जाने की तैयारी को लेकर आज एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याओं व मांगों को विस्तार से रखा।बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत प्रदान की जाए। कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने की भी मांग उठाई गई। नवनियुक्त कर्मचारियों को 70, 80 एवं 90 प्रतिशत वेतन देने संबंधी आदेश पर तत्काल रोक लगाने तथा पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करने पर जोर दिया गया।इसके अलावा शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जनजातीय विभाग में पदस्थ शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान एवं समयमान वेतनमान का लाभ देने, लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के लिपिकों के समान ग्रेड पे दिए जाने की मांग रखी गई। दैनिक वेतनभोगी, स्थायी कर्मी, आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्त करने, अनुकंपा नियुक्ति एवं चतुर्थ श्रेणी की पदोन्नति में सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त करने की बात कही गई।बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ सहित समस्त देयकों का भुगतान सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही किए जाने, ई-अटेंडेंस प्रणाली पर तत्काल रोक लगाने तथा वर्ष 1997 से नियुक्त गुरुजी संवर्ग को उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता देते हुए सभी लाभ प्रदान करने की मांग भी प्रमुखता से उठी।बैठक में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष गंधाली कदम (सागर) सहित चूरामन रैकवार, बेनी प्रसाद प्रजापति, थान सिंह मंडल एवं अन्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। ईएमएस / 11/01/2026