राज्य
13-Jan-2026
...


- पत्नी ने अपने मायके पक्ष को हत्या का जिम्मेदार ठहराया मुजफ्फरपुर (ईएमएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में एक युवक की निर्मम हत्या की गई। मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई। घटना के मुताबिक आयुष अपने घर में सो रहा था, तभी कुछ लोग अचानक घर में घुस आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही आयुष गंभीर रूप से घायल हुए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। आयुष की पत्नी तनु कुमारी ने अपने मायके पक्ष को हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। तनु ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने आयुष से लव मैरिज की थी, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं थी। शादी के बाद से ही दोनों को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। घटना के वक्त तनु के पिता, मामा और कुछ अन्य रिश्तेदार घर में घुसकर आयुष पर गोलियां चला रहे थे। तनु का आठ महीने का बेटा अब अपने पिता से हमेशा के लिए जुदा हो गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिवाईपट्टी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों में डर और मातम का माहौल व्याप्त है। एसपी ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सतीश मोरे/13जनवरी