राज्य
13-Jan-2026
...


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर में सिमरोल क्षेत्र में स्थापित माउंट एवरेस्ट ब्रेवरेजेस लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग ने की है। कंपनी के गोदाम में एक्सपायर बियर को नष्ट करने का काम आबकारी विभाग ने किया है। यह बीयर 23154 पेटियों में भरकर रखी हुई थी।इसमें 2,23,316 लीटर बीयर थी। सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के अनुसार यह बीयर दिल्ली, असम और महाराष्ट्र में सप्लाई होने जा रही थी। जांच के दौरान एक्सपायर बियर होने पर मध्य प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा इसे नष्ट कराने का काम किया गया है। उल्लेखनीय है निर्माण अवधि से 6 माह के अंदर ही बियर का विक्रय किया जा सकता है। जी बीयर को नष्ट कराया गया है, वह निर्धारित समय को पार कर चुकी थी। जिसके कारण इसे नष्ट कराया गया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड रुपए बताई गई है। एसजे / 13 जनवरी 26