राज्य
13-Jan-2026


जयपुर (ईएमएस)। स्वायत शासन विभाग में स्थित धमकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विभागीय समन्वय समिति के अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा प्रशासनिक अधिकारी एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के शासन सचिव रवि जैन, निदेशक ज़ुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती सीमा कुमार, सहायक निदेशक सतर्कता विनोद पुरोहित, उप निदेशक नवीन यादव, नगर निगम जयपुर के अधिकारीगण , विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारीगणों, सहित विभाग के समस्त वर्तमान एवं सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा ने बताया कि जयपुर की परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष मंदिरों में पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन किया जाता है समिति ने भी उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विभाग में पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन किया जिसमें विभाग के वर्तमान अधिकारीगणो के साथ कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारियों ने भी पौषबड़ा प्रसादी का आनंद उठाया। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 13 जनवरी 2026