क्षेत्रीय
14-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पूर्व सांसद नकुलनाथ बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को छिंदवाउ़ा आए। कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों व आमजन ने उनका पुष्पहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की।हवाई पट्टी परउनके द्वारा एमआरआई मशीन पर पूछे सवाल पर नकुलनाथ ने कहा कि सांसद एमआईआर जांच की दरों में छूट का दावा स्वयं के हवाले से कर रहे हैं। मशीन देने वाला कौन है.कमलनाथ जी और मैं। हमने मशीन मेडिकल कॉलेज को नि:शुल्क प्रदान की थी ताकि सभी को उसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके।अब नई बात निकलकर सामने आई है। मैं जल्द ही इसकी पूरी जांच कराऊंगा और आंकड़े सामने रखूंगा। मानस सम्मलेन में सम्मिलित हुए चौरई विधानसभा के सिरेगांव में नकुलनाथ मानस सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने पूर्ण श्रद्धा व भक्तिभाव से कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही आरती कर प्रसादी गृहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में सिरेगांव सहित आस-पास के श्रद्धालु श्रोतागण भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सिरेगांव की पावन भूमि पर लगातार 18 वर्षों से श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन और इस वर्ष 19 वां सफल आयोजन धर्म और समाज की एकता का प्रतीक है। ईएमएस/मोहने/ 14 जनवरी 2026