जिला अध्यक्ष और सांसद को आमने-सामने बिठकर दी हिदायत छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सत्ता और संगठन दोनेां एक दूसरे के सहयोग के लिए हैं। दोनों समन्वय बनाकर काम करें दूरियां न बढ़ाए। ये हिदायद गत दिनों भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और महामंत्री ने सांसद बंटी साहू और जिला अध्यक्ष शेषराव यादव केा आमने सामने बिठाकर दी। गौरतलब है जिले में संगठन और जनता से चुनकर शीर्ष बैठे भाजपा के दोनेां मुख्य जनप्रतिनिधियों के बीच शीत युद्ध तो लंबे समय से चलता रहा है लेकिन अब से मतभेद सार्वजनिक मंच पर सामने आ रहे हैं। सबसे प्रमुख तो ये कि नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी दो खेमें में बंटे दिख रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं के बीच में आपसी मनमुटाव हेा रहा है। कई प्रमुख मौके पर अध्यक्ष और सांसद आमने सामने आने से कतराते रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं कि भोपाल में बैठे पार्टी के आला पदाधिाकरी इससे अनभिज्ञ हैं। मंडल कार्यकारिणी के बाद जिला कार्यकारिण्ीा को लेकर भी जो खींचतान छिंदवाड़ा में दिखी। भोपाल और दिल्ली से आए नेताअेां को आकर यहां समझाईश देनी पड़ी। अब तक तो भोपाल से मौखिक रूप से दोनेां नेताओं केा समझाइश दी जाती रही लेकिन दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और महामंत्री हितानंद शर्मा ने सांसद और जिला अध्यक्ष दोनों को अचानक भोपाल बुलाया। बताया जाता है कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने जो बयान दिया वह सांसद के समर्थकों को नागवार गुजरा। ये भी पता चला है कि ये वीडियो भोपाल पहुंच गया। तल्खी और बयानबाजी और बढे इसे यहीं विराम देने के लिए पदाधिकारियों ने दोनों से चर्चा की। खास बात यह कि दोनेां को साथ में बिठाकर बातचीत की गई। ध्यान रहे अगले दो तीन साल में महत्वपूर्ण चुनाव हैं। विधानसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय के चुनाव हेाने हैं। ऐसे में अगर अभी से खेमेबाजी को दूर करने की कोशिश नहंी की गई तो इन चुनावों में दिक्कतें आ सकती है। उम्मीद भोपाल से मिली नसीहत अब दो खेमों में बढ़ रही तल्खी और मतभेद कुछ कम होते दिखेंगे। बुधवार को पार्टी कार्यालय में बैठे सांसद बुधवार केा सांसद बंटी साहू अचानक दोपहर बाद भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे । यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों से भी मुलाकात की। ध्यान रहे संगठन नें अपने विधायक और सांसदों से सप्ताह में कम से कम दो दिन जिला कार्यालय में बैठने के निर्देश दिए हैं। सांसद का पार्टी कार्यालय में बैठने के पीछे भी भोपाल की बैठक बताई जा रही है। हालांकि पार्टी से जुड़े जमीनी कार्यकर्ता दोनों के बीच की दूरियों को खत्म करने की बात कहते रहे हैं। ईएमएस/मोहने/ 14 जनवरी 2026