क्षेत्रीय
14-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अगाामी 17 जनवरी को दशहरा मैदान में होने वाले हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात धर्म प्रचारिका साध्वी सरस्वती उपस्थित रहेंगी। वे अपने ओजस्वी विचारों एवं प्रेरणादायी उद्बोधन से समाज को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। ध्यान रहे साध्वी सरस्वती जी सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद एवं सामाजिक चेतना की सशक्त प्रवक्ता हैं। वे देश-विदेश में हिंदू समाज को संगठित करने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा तथा युवाओं में राष्ट्रभाव जागृत करने हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। उनके प्रवचन समाज में वैचारिक स्पष्टता, आत्मगौरव एवं धर्म के प्रति जागरूकता का संचार करते हैं। आयोजन समिति द्वारा छिंदवाड़ा नगर के पांच उपनगरों में अलग-अलग तिथियों पर हिंदू सम्मेलन कर रही है। इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना, सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा सनातन परंपराओं के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है। ईएमएस/मोहने/ 14 जनवरी 2026