15-Jan-2026
...


फ्लोरिडा (ईएमएस)। ब्रिटेन की एक महिला पर ऐसी सनक सवार थी, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। महिला पर यह सनक जीने की नहीं, बल्कि मरने की थी। 32 वर्षीय महिला सोनिया एक्सेलबी ने ऑनलाइन एक अनजान व्यक्ति से संपर्क किया, उससे दोस्ती बढ़ाई और फिर उसी के पास मरने के इरादे से अमेरिका पहुंच गई। इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ की रहने वाली सोनिया एक्सेलबी का शव 17 अक्टूबर 2025 को अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के एक जंगली इलाके से बरामद किया गया था। अब मारियन काउंटी मेडिकल एग्ज़ामिनर की रिपोर्ट में उनकी मौत के भयावह विवरण सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया के शरीर पर चार बार चाकू से हमला किया गया था। उनके दिल, गले, पेट और पीठ में गहरे घाव थे, जिनकी गहराई 4 से 7 इंच तक बताई गई है। इन हमलों से उनकी एओर्टा, भोजन नली, पेट, तिल्ली, अग्न्याशय और बाईं किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा। डॉक्टरों ने स्पष्ट तौर पर उनकी मौत को हत्या करार दिया है और कहा है कि ऊपरी शरीर पर लगे चाकू के घाव ही मौत का कारण बने। सोनिया अमेरिका से ब्रिटेन लौटने वाली थीं, लेकिन जब वह तय रिटर्न फ्लाइट में नहीं बैठीं, तो परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद हैम्पशायर पुलिस ने इंटरपोल के माध्यम से अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई और उनका शव बरामद किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि अमेरिका जाने से पहले सोनिया ने अपने कंप्यूटर पर ऐसे डिजिटल सबूत छोड़े थे, जिनसे संकेत मिलता है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव और आत्मघाती विचारों से जूझ रही थीं। पुलिस का कहना है कि सोनिया एक फेटिश वेबसाइट के जरिए फ्लोरिडा निवासी ड्वेन हॉल नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई थीं। बातचीत के दौरान उसने खुद को यौन उत्पीड़न, प्रताड़ना और यहां तक कि हत्या के लिए भी तैयार बताया था। पोस्टमार्टम में सोनिया के शरीर में कैनाबिनॉयड्स की मौजूदगी और खून में 0.064 अल्कोहल स्तर पाया गया। इस मामले में फ्लोरिडा पुलिस ने 53 वर्षीय ड्वेन हॉल को गिरफ्तार किया है। उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और किडनैपिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सोनिया का शव मिलने के अगले दिन हॉल को तब पकड़ा गया, जब उसने कथित तौर पर सोनिया के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की कोशिश की। शुरुआत में उसने सोनिया को पहचानने से इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि वह उसे एयरपोर्ट से होटल तक लेकर गया था। हॉल का दावा है कि वह सोनिया का “मेंटॉर” था और उसे आत्महत्या से रोकने की कोशिश कर रहा था। सुदामा/ईएमएस 15 जनवरी 2026