क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


- दिन में भी जलती रहती हैं लाइटें कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर पालिक निगम के कर्मचारियों द्वारा शहर की स्ट्रीट लाइटों के संचालन में खुली मनमानी का आरोप लगा हैं। आरोप लगाते हुए कहा जा रहा हैं की नियमों और आवश्यकता को ताक पर रखकर कहीं शाम 4 बजे से ही स्ट्रीट लाइटें जला दी जाती हैं, तो कहीं सुबह 9 बजे तक भी लाइटें बंद नहीं की जातीं। इस अव्यवस्थित कार्यप्रणाली से न केवल बिजली की भारी बर्बादी हो रही है, बल्कि नगर निगम की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि स्ट्रीट लाइटें सुरक्षा के लिए होती हैं, न कि दिनदहाड़े बिजली फूंकने के लिए। 15 जनवरी / मित्तल