क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा कटघोरा नगर में यातायात का दबाव कम करने के लिए आऊटर से बनाए गए जेंजरा बायपास रोड बारिश के सीजन में बदहाल हो गया था। मार्ग में भारी वाहनों का दबाव होने से जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। वहीं धूल का गुबार छाया रहता था। बायपास रोड की मरम्मत का इंतजार था। पीडब्ल्यूडी ने राहगीरों की परेशानी को देखते हुए जेंजरा बायपास रोड की मरम्मत शुरू कराई है। 15 जनवरी / मित्तल