- छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और उच्च शिक्षा हासिल करने प्रेरित किया। कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम हरदीबाजार क्षेत्र में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल हरदीबाजार की 19 छात्राओं को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने साइकिल का वितरण किया। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और उच्च शिक्षा हासिल करने प्रेरित किया। साइकिल मिलने से स्कूल आवाजाही में समय की बचत का अध्ययन कार्य में उपयोग करने का संदेश दिया। छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना से लाभान्वित किया। कार्यक्रम में चुलेश्वर राठौर, नरेश टंडन, व्यास राठौर, छोटेलाल पटेल, हीरालाल अहीर, पंकज धुर्वा, बजरंग यादव, मन्नू राठौर, प्राचार्य रमा उमा निडी, लक्ष्मण जायसवाल, विवेकानंद गोपाल, केशव यादव, ज्योति पटेल, आकांक्षा गुप्ता उपस्थित थे। 15 जनवरी / मित्तल