राजगढ़(ईएमएस) खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। फुटबॉल, जूडो, क्रिकेट, मल्लखंब एवं कुश्ती खेलों के ट्रायल आयोजित किए गए। वहीं बुधवार को प्रोग्रेसिव हाईट स्कूल में योगा, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज एवं खो-खो सहित अन्य खेलों के ट्रायल संपन्न हुए। इन ट्रायल्स के माध्यम से चयनित प्रतिभावान खिलाड़ी आगामी 18 एवं 19 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता में विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है। -निखिल कुमार (राजगढ़ )15/1/2026