क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


राजगढ़, (ईएमएस) पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 16 जनवरी को खिलचीपुर आएगे। साथ ही जनपद पंचायत में भूमि पूजन एवं पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बाणगंगा नदी के उद्गम स्थल पर भी कार्यक्रम आयोजित होगा। बैठक में “संकल्प से समाधान” अभियान को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए गए। इसके अंतर्गत 106 शासकीय योजनाओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को दल गठित कर कैंप लगाने तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को 16 जनवरी तक ए-ग्रेड श्रेणी में आने का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में सभी मंडी सचिवों को प्रात: 10 बजे जिला पंचायत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। अनुपस्थित रहने पर शिकायत दर्ज होने का कारण पूछा जाएगा। बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों एवं लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई। समग्र ई-केवाईसी का लक्ष्य 95 प्रतिशत निर्धारित किया गया। सभी जनपद सीईओ को आनंद उत्सव के दौरान की गई गतिविधियों को संबंधित पोर्टल पर तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में सहायिका भर्तियों के आवेदकों की जांच समय पर नहीं होने पर सभी एसडीएम को फटकार लगाई गई। आगामी 3 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। समय-सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर प्रतिवेदन संभागीय आयुक्त को अलग से भेजे जाने के निर्देश दिए गए। कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा सार्थक ऐप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। जनपद पंचायत खिलचीपुर के सीईओ के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही जनपद जीरापुर एवं राजगढ़ के सीईओ का प्रदर्शन भी असंतोषजनक पाया गया। सुधार नहीं होने की स्थिति में तीन दिवस के वेतन कटौती के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा राजगढ़ जिले की ई-ऑफिस कार्य प्रणाली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए डीआईओ (डाटा इन्फॉर्मेशन ऑफिसर) को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी शिकायतों की स्वयं जिम्मेदारी लें और उन्हें पोर्टल पर दर्ज कर समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों का दायित्व है कि वे निवारण की प्रक्रिया पूरी करें और समाधान की पुष्टि करवाएं। सड़क दुर्घटनाओं में नगद रहित उपचार सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी सीएचएमओ को निर्देशित किया है कि जिले की प्रत्येक स्वास्थ्य सुविधा का आईडी बनवाया जाए। यह आईडी स्वास्थ्य सुविधाओं में तुरंत और पारदर्शी उपचार की सुविधा सुनिश्चित करेगी। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने सार्थक ऐप पर उपस्थिति न लगाने वाले कर्मचारियों की वेतन रोकने के निर्देश दिए और हर समय सीमा बैठक में तीन से चार विभागों की पीपीटी के माध्‍यम से वि‍त्‍तीय एवं भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने बैठक में आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारियों हेतु सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री वीरेन्‍द्र सिंह दांगी, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी श्रीमती निधि भारद्वाज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l -निखिल कुमार (राजगढ़ )15/1/2026